Jaya Bachchan: हमेशा अपना बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली जया बच्चन ने एक बार फिर से अपनी बेबाक राय से सबको चौका दिया है। इस बार उन्होंने अपनी पोती नव्या को लेकर कहा कि अगर नव्या के ‘बिना शादी के बच्चे’हुए तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि शारिरिक आकर्षण बहुक जरूरी है।
बता दें कि जया बच्चन नव्या का पोडकास्ट व्हाट द हेल नव्या पर पोती नव्या नवेली नंदा के साथ बात करती नजर आई है। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि शारीरिक आकर्षण बहुत जरूरी है। जया बच्चन ने कहा, “लोगों को मेरे कहने से आपत्ति होगी लेकिन शारीरिक आकर्षण और अनुकूलता भी बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे समय में हम प्रयोग नहीं कर सकते थे लेकिन आज की पीढ़ी करती है और क्यों नहीं? क्योंकि वह भी लंबे समय के लिए जिम्मेदार है- स्थायी रिश्ता। अगर शारीरिक संबंध नहीं है तो यह बहुत लंबे समय तक चलने वाला नहीं है। आप प्यार और ताजी हवा और समायोजन पर टिके नहीं रह सकते, मुझे लगता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। “
मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आपके बिना शादी के भी बच्चा है
वही जया ने युवा पीढ़ी को सलाह के रूप में कहा, “मैं इसे बहुत नैदानिक रूप से देख रही हूं। चूंकि आज उस भावना की कमी है, रोमांस … मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए। आपके पास एक अच्छा दोस्त होना चाहिए, आपको चर्चा करनी चाहिए और कहना चाहिए, ‘ हो सकता है कि मैं आपके साथ एक बच्चा पैदा करना चाहता हूं क्योंकि मैं आपको पसंद करता हूं, मुझे लगता है कि आप अच्छे हैं, तो चलिए शादी करते हैं क्योंकि यही समाज का कहना है। मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आपके बिना शादी के भी बच्चा है, मैं वास्तव में कोई समस्या नहीं है।”
बता दें कि नव्या श्वेता बच्चन की बेटी है। श्वेता बच्चन, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटीहै। श्वेता के बाद अभिषेक बच्चन उनकी दूसरी संतान है। बता दें कि जया और अमिताभ बच्चन ने 1973 में शादी की थी। वहीं जया बच्चन की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। फिल्म में इनके अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अभिनय करते नजर आएंगी। फिल्म 2023 में रिलीज होगी।