भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वीआईपी ( VIP ) सड़क पर दो ई-ऑटो चालकों द्वारा किए गए स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। अब कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस आरोपी ऑटो चालकों की तलाश कर रही है।
इस मामले में भोपाल ट्रैफिक डीसीपी का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। टाइमिंग और डेट के माध्यम से आरोपी ई-रिक्शा चालकों की तलाश की जा रही है। ट्रैफिक डीसीपी ने कहा कि यह मामला मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का मामला है। आरोपियों की तलाश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीते दिन सोशल मीडिया पर दो ई-रिक्शा चालकों द्वारा स्टंट किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियों में भोपाल के वीआईपी मार्ग पर दो ई-रिक्शा चालकों द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा था। अब इस मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी लगने पर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। ई-रिक्शा से स्टंट करने वाले इन ड्राईवरों को भोपाल ट्रैफिक पुलिस ढूंढने में लगी हुई है। आरोपियों के बारे में जानकारी लगते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जरूर पढ़ें- Agniveer Bharti Rally : अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए विशेष टिकिट काउंटर की सुविधा
जरूर पढ़ें- MP foundation day : सरकारी दफ्तरों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी
जरूर पढ़ें- Indore Breaking News : सब्जी व्यापारियों ने चोरी के आरोपियों को दी तालिबानी सजा, देखें वीडियो
जरूर पढ़ें- increased grade pay : सरकार का तोहफा, ग्रेड पे बढ़ा, खते में बढ़कर आएगी राशि