भोपाल। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। अभी प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो सीएम की घोषणा के बाद बढ़कर केंद्र के समान 38 फीसदी हो सकता है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त विभाग ने भत्ता बढ़ाने को लेकर तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।
बता दें मध्यप्रदेश राज्य का स्थापना दिवस हर वर्ष 1 नवंबर को मनाया जाता है। इस दौरान राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की सौगात प्रदेश सरकार दे सकती है। जानकारी के अनुसार राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान घोषणा करते हुए महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा सकते हैं। फिलहाल राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 34 फीसदी मिल रहा है। यदि राज्य के स्थापना दिवस पर सीएम महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा करते हैं तो प्रदेश में यह बढ़कर केंद्र के समान 38 फीसदी हो जाएगा। इससे प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सीधा फायदा मिल सकेगा।