T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरूवार पर्थ में खेले गए पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले में जिम्बाब्वे ने सभी को चौकाते हुए पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया। लगातार मिली 2 हार ने पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 129 रन ही बना सकी थी। हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने टीम को जबरदस्त लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे से हार के बाद मै बहुत ही निराश हूं।
शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल से टीम पर गुस्सा निकालते दिखाई दिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” अगर जिम्बाब्वे है तो खुद ही हो जाएगा सबकुछ?, नहीं। खुद नहीं होता है, करना पड़ता है। आप जिम्बाब्वे से हारे हैं। आपको ये समझ नहीं आ रही है कि आपकी क्रिकेट नीचे जा रही है। सिलेक्टर से लेकर पीसीबी चेयरमैन तक ….किसी को अभी अक्ल ही नहीं है किस को चुनना है और किसको नहीं। खिलाने आपको चार बॉलर्स हैं और खिला आप तीन बॉलर रहे हैं।”
Agar Zimbabwe hai toh khud he ho jaaye ga sab kuch?
Nahi, khud nahi hota, kerna parta hai.— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 27, 2022
वहीं उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा, “यह बहुत बहुत ही शर्मनाक है। और सिलेक्ट करो औसत दर्जे के खिलाड़ी और मैनेजमेंट। मैं बहुत ही निराश हूं। जिम्बाब्वे से हारने के बाद अब आप क्वालीफाई भी नहीं कर पाएंगे।”
Average mindset, Average results. Thats the reality, face it. pic.twitter.com/plLZ11Qx0Y
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 27, 2022
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले दो मैचों के बाद अभी तक पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला है। जहां पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था वहीं गुरूवार खेले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया। ऐसे में अब पाकिस्तान के लिए आगे का सफर बहुत मुश्किल होने वाला है।