भोपाल। Bhopal Root Dirvert शहर में मेट्रों का काम जोरों पर है। ऐसे में शहरवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें मानसरोवर तिराहे के पास पिलर क्रमांक पी-37 से लेकर पी-42 तथा पी-44 से पी-54 तक गर्डर लांचिंग का काम किया जाना है। जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतते हुए यहां का मार्ग बंद रहेगा। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनता से अपील की गई है कि वे परेशानी और असुविधा से बचने के लिए बताए गए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें। आपको बता दें इससे पहले भी केंद्रीय विद्यालय पर मेट्रो काम के चलते रूट डायवर्ट किया गया था।
क्या है कारण —
आपको बता दें एमपी नगर इलाके में फ्लायओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए पिलर इंटोल किए जाने हैं। आपको बता दें इन्हें लगाने के लिए बड़ी—बड़ी क्रेन का सहारा लिया जाता है। ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो साथ ही शहरवासियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिए ये व्यवस्था की है। आपको बता दें इसी के चलते मानसरोवर तिराहे के पास पिलर क्रमांक पी-37 से लेकर पी-42 तथा पी-44 से पी-54 तक गर्डर लांचिंग का कार्य शुरू होना है।
निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मानसरोवर काम्प्लेक्स से प्रगति चौराहा तक का मार्ग आवागमन के लिए बंद किया जाना आवश्यक है। सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से 26 अक्टूबर से 26 नवंबर तक रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक यातायात डायवर्सन प्लान इस तरह क्या होगा।
ये रहेगा नया रूट —
प्रेस कॉमप्लेक्स से एसबीआई तिराहा तक एक तरफ सड़क बंद रहेगी। इसके लिए एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाली ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जानकारी भी दी गई है। जिसके अनुसार बुधवार 26 अक्टूबर यानि आज से 11 नवंबर तक यातायात परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसके लिए लोगों को असुविधा न हो इससे बचने के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
#ट्रैफिक पुलिस भोपाल #भोपाल_मेट्रो परियोजना निर्माण कार्य 11 नवम्बर 2022 तक प्रेस काॅम्पलेक्स तिराहा से एसबीआई बैंक तिराहा तक किया जा रहा हैं, जिसका डायवर्सन प्लान जनसुविधा के लिए उपलब्ध है । @CP_Bhopal pic.twitter.com/pkoaj8n1KX
— DCP Traffic, Bhopal (@dcpbpl_Traffic) October 25, 2022
रूट ऐसे होगा डायवर्ट —
सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाली सभी वाहन में मैदा मिल, इनकम टैक्स चौराहा, एसबीआई तिराहा, प्रेस कॉमप्लेक्स तिराहा के सामने से एकांगी मार्ग का उपयोग कर पाएंगे।
एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एमपी नगर प्रेस कंपलेक्स तिराहा, बीएसएनल ऑफिस, ईओडब्ल्यू ऑफिस, राजस्व राहत भवन तिराहा, केंद्रीय विद्यालय, इनकम टैक्स, ऑफिस तिराहे से सुभाष नगर की ओर जाएंगे।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर —
अगर आपको किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसके अनुसार 0755 2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।