भोपाल। Rani Kamalapati Railway Station : मध्यप्रदेश के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। जी हां और ये गौरव हासिल हुआ है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की वजह से। प्रदेश के पहले विश्व स्तरीय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानि FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) द्वारा “FIVE STAR EAT RIGHT STATION घोषित किया गया है। यानि प्रदेश का ऐसा स्टेशन जहां आप पूरी विश्वसनीयता के साथ शुद्ध भोजन ग्रहण कर सकते हैं।
किसे मिलता है ये दर्जा —
आपको बता दें FSSAI द्वारा इसके लिए केवल उन्हीं स्टेशनों को चयनित करते हैं जो खाद्य सुरक्षा और मानक का पालन करते हैं। यानि ये रानी कमलापति रेलवे स्टेशन उन स्टेशनों में से हैं जहां खाने की वस्तुओं के मामले में सभी तरह के मानकों का पाल करता है। आपको बता दें इसके लिए पहले बंसल ग्रुप व हिंदुस्तान यूनिलीवर की मदद से खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने आडिट कराया था जिसके लिए रानी कमलापति स्टेशन ने विभिन्न चरणों को पार करते हुए पांच यानि फाइव स्टार रेटिंग हासिल की है।
बंसल ग्रुप हर मानकों का करता है पालन —
बंसल ग्रुप द्वारा बनाए गए इस स्टेशन में हर तरह के मानकों के पालन का ध्यान रखा जाता है। डेवलपर कंपनी बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रबंध मोहित सोमैय्या का कहना है कि स्टेशन पर जो भी सुविधाएं दी जाती हैं और भी खानपान की व्यवस्थाएं हैं उनमें प्रत्येक मापदंड का पालन किया जा रहा है। इतना ही नहीं और अधिक बेहतरी के लिए यात्रियों से उनके सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। तो वहीं इस संबंध में भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय बताते हैं कि स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर खानपान सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इन शहरों को भी हासिल है ये दर्जा —
विभागीय अधिकारियों की मानें तो इसमें कई तरह के मानकों को पार करना होता है। जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र दुबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ईट राशन स्टेशन की जो प्रक्रिया होती है उसमें स्टेशन में संचालित सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के प्राविधानों का पालन सुनिश्चित कराया जाता है। जिसमें खाद्य अनुरक्षित, मेडिकल फिटनेस, उपकरणों का कैलीबिरेशन, फोसटेक प्रशिक्षण आदि शामिल है। अभी शहर के दो स्टेशनों में रानी कमलापति और भोपाल स्टेशनों में फोसटेक प्रशिक्षण हिंदुस्तान यूनिलीवर की ओर से संपन्न कराया गया है। रानी कमलापति को पांच स्टार रेटिंग घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद भोपाल स्टेशन का ईट राइट स्टेशन प्रमाणन भी जल्द ही पूरा किया जाना है। आपको बता दें इससे पहले भी दो बड़े शहरों में सागर एवं ग्वालियर ऐसे शहर हैं जिन्हें ईट राइट स्टेशन घोषित किया जा चुका है तो वहीं छोटे स्टेशनों की बात करें तो इसमें डबरा भी शामिल है।