भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के 24 हजार शिक्षकों के लिए उनके चाहे गए स्थान पर ट्रांसफर देकर दीपावली की का गिफ्ट दिया है। बता दें कि गए हैं। अब 5 नवंबर तक इन ट्रांस्फर किए गए शिक्षकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी किए जाने की बात कही गई है।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में करीब 24 हजार टीचरों के लिए उनके चाहे गए स्थान पर स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर किए हैं। जो कि नई ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के तहत हुए हैं। स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर टीचरों के उनके ट्रांस्फर संबंधी आवेदन मांगे गए थे। अब इन ट्रांसफर से संबंधित एक आदेश 22 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिए गए गए हैं।
यह रहे आंकड़े-
कुल 43118 आवेदन मिले
कुल 9681 प्राथमिक शिक्षक के ट्रांसफर
कुल 8096 माध्यमिक शिक्षक के ट्रांसफर
कुल 3835 उच्च माध्यमिक शिक्षक के ट्रांसफर
अन्य 1923 शिक्षकों के ट्रांसफर
नोट- करीब 70 फीसदी टीचरों को उनके द्वारा चुने गए स्थानों पर ट्रांसफर मिला।
बता दें कि मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर किया गया था। ट्रांस्फर के लिए टीचरों से 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
इस बार OTTMS से हुए हैं ट्रांस्फर
जानकारी के मुताबिक इस बार टाचरों के ट्रांसफर व पोस्टिंग ओटीटीएमएस OTTMS Education Portal के माध्यम से किए गए हैं। इसके तहत पूरी प्रकिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण प्रबंधन प्रणाली (OTTMS) 2022 का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के स्थानांतरण में शामिल विभिन्न प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए व नियम-आधारित और पारदर्शी प्रणाली की सुविधा प्रदान करना है। अब madhya pradesh teacher transfer policy के अनुसार अवेदन करने वाले टीचरों को ट्रांस्फर दिया गया है।