ENG vs AFG: T20 World Cup 2022 के सुपर-12 में पहले दिन खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के लिए जीत के हीरो रहे सैम कुरेन जिन्होंने मात्र 10 रन देकर 5 विकेट झटक लिया। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा पाया।
सैम कुरेन का पंजा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरूआत बेहद संभला रहा। पहले 7 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 37 रन था। लेकिन जैसे ही सैम कुरेन गेंदबाजी करने आए उन्होंने अफगानी बल्लेबाजों का धागा खोल कर रख दिया। ऑलराउंडर सैम कुरेन ने पांच विकेट झटक अफगानिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी। इसका परिणाम यह हुआ अफगानिस्तानी टीम महज 112 रन पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान (32 रन) और उस्मान गनी (30 रन) ने योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने इंग्लैंड टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। इंग्लिश टीम काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने भी हार नहीं मानी। 11वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर 65 रन पर इंग्लिश टीम संघर्ष कर रही थी। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम ने पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन (21 गेंद में 29 रन) अंत तक क्रीज पर डटे रहे। यही वजह रहा कि इंग्लैंड टीम मात्र 11 गेंद रहते ही मैच जीत पाई। और इस तरह मुकाबले पर इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।