T20 World Cup 2022 : खेल के गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर टी 20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच पर अब बारिश का असर नहीं पड़ने वाला है जी हां क्रिकेट के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी हो सकती है कि, मुकाबले के दिन भी बारिश होने की काफी कम संभावना है।
आज का मौसम कैसा है
आपको बताते चलें कि, आज शनिवार को मेलबर्न में मौसम की बात की जाए तो, सुबह तेज बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे. ऐसा लग रहा था कि महामुकाबले के दिन रविवार को भी तेज बारिश हो सकती है. पर मेलबर्न के मौसम ने अचानक पलटी ली है और यहां का मौसम अचानक बदला है. अब मेलबर्न में बारिश रूकी हुई है वहीं यहां धूप भी निकली थी। पहले मौसम विभाग ने इस दिन बदलते मौसम के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई थी जिसके बाद अब यहां बारिश की 25 फीसदी संभावना है. आपको बता दें की भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।
बारिश आई तो क्या होगा
आपको बताते चलें कि, यदि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश के कारण खलल पड़ती है और मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमें आपस में प्वाइंट शेयर करेंगे। यहां पर 23 अक्टूबर के मुकाबले में बताते चलें कि, यह संभावित टीम हो सकती है-
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी.