Spicejet: विमानन नियामक महानिदेशक नागरिक उड्डयन (DGCA) ने स्पाइसजेट के उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले विमानन कंपनी स्पाइसजेट को केवल 50% फ्लाइटों के ही परिचालन की अमुमति थी। अब DGCA ने प्रतिबंधों को हटाते हुए कहा कि स्पाइसजेट 30 अक्टूबर से पूरी क्षमता से परिचालन कर सकती है।
बता दें कि प्रतिबंधों को हटाते हुए डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगरानी में पाया गया कि स्पाइसजेट ने अपने संचालन में सुधार दिखाया है। उन्होंने आगे कहा कि स्पाइसजेट के सुरक्षा घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है।
क्या था प्रतिबंध
डीजीसीए के पिछले आदेश में कहा गया था कि स्पाइसजेट के सुरक्षा प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर, ये फैसला लिया गया कि स्पाइसजेट अपने पूरी क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ उड़ानों का संचालन करेगा और यह नियम ग्रीष्मकालीन अनुसूची 2022 के तहत आठ सप्ताह की अवधि तक लागू रहेगा।
बता दें कि विमानन कंपनी स्पाइसजेट के फ्लाइट्स में लगातार आ रही गड़बड़ियों को देखते हुए स्पाइसजेट पर विमानन नियामक (DGCA) ने प्रतिबंध लगा दिया था। अब जाकर उसे हटा दिया गया। जिस वजह से 30 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ स्पाइसजेट उड़ाने संचालित कर सकती है।