AUS vs NZ World Cup T20: T20 World Cup 2022 के लिए सारे क्ववालिफायर्स मुकाबले खेले जा चुके है और 4 टीमें सुपर-12 में एंट्री कर चुकी है। इसी के साथ आज यानि 22 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड के मुकाबलो के लिए बिगुल बज चुका है। जिसके पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की टीमें आपस में भिड़ेगी।
इतने बजे से खेला जाएगा मुकाबला
बता दें कि T20 World Cup 2022 के सुपर-12 का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जबकि ऑस्ट्रेलियाई समय की बात करें तो यह शाम 6 बजे से खेला जाएगा। सिडनी की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है यही वजह है कि दोनों टीमें अपने पेस अटैक पर ज्यादा भरोसा करेगी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां खिताब बचाने के लिए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी तो न्यूजीलैंड पिछले बार फाइनल की हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। सुपर 12 (Super 12) में भी क्वालीफायर्स की तरह दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, आयलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं तो ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्तिल, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट।