Bcci President: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ियों के बार-बार चोटिल होने के समस्या की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के लिए कुछ करना जरूरी है। बुमराह पर बात करते हुए बिन्नी ने कहा कि 10 दिन पहले बुमराह चोटिल हो जाते है, जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
विश्वकप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेले टी-20 सीरीज में बुमराह चोट से वापस लौटे थे। लेकिन वापसी के बाद ही वो फिर से पीठ में दर्द के कारण सीरीज के साथ-साथ आगामी टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए थे। चूंकि उस समय भारत के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी जो विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे कोविड -19 से संक्रमित थे और इसलिए बीसीसीआई को उन्हें बुमराह की जगह टीम में शामिल करने के लिए आखिरी क्षणों तक इंतजार करना पड़ा था।
बता दें कि बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने गुरूवार को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बुमराह को लेकर कहा, “आप विश्वकप से 10 दिन पहले बुमराह के चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं कर सकते और फिर कौन उनकी जगह लेगा। इससे निपटना महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें इस पर गौर करने की जरूरत है कि खिलाड़ी इतनी बुरी तरह चोटिल क्यों हो रहे हैं। केवल अभी नहीं बल्कि पिछले चार-पांच वर्षों से। ऐसा नहीं है कि हमारे पास अच्छे के ट्रेनर या कोच नहीं है। क्या खिलाड़ियों पर बहुत अधिक बोझ है या वह बहुत अधिक प्रारूपों में खेल रहे हैं। इसके लिए कुछ करना जरूरी है। यह मेरी प्राथमिकता है।”
गौरतलब है कि किसी टीम को आगे ले जाने में उसके खिलाड़ियों का ही योगदान होता है। ऐसे में अगर टीम के खिलाड़ी ही अहम मैचों में फिट नहीं रहेंगे तो टीम आगे कैसे बढ़ पाएगी। यही वजह है कि अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी ने इन मुद्दों पर काम करने के संकेत पहले ही दे दिए है।