Dhanteras Silver Coin: जैसा कि, सब जानते है 22 अक्टूबर 2022 से धनतेरस के साथ दीवाली की शुरूआत होने वाली है इस शुभ मौके पर सबने किसी ना किसी सामान को खरीदने की योजना बनाई होगी। वहीं पर इस मौके पर चांदी का सिक्का खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी चांदी का सिक्का खरीदने की योजना बना रहे है तो सावधान नकली चांदी के सिक्कों की भरमार ज्यादा है शुद्धता की जांच के साथ ही खरीदे।
बाजार में बिकते है नकली और मिलावटी सिक्के
आपको बताते चलें कि, धनतेरस के मौके पर बाजार सज गए है तो वहीं पर इन्ही दिनों नकली और मिलावटी चांदी के सिक्कों का व्यापार खुलेआम होता है. इन सिक्कों में चांदी के जगह गिलट या जर्मन सिल्वर की 99 परसेंट की मिलावट कर देते है. इन पर सिल्वर कोटिंग करके इन्हें मार्केट में उतार दिया जाता है. इनकी शुद्धता दिखाने के लिए इसके साथ फर्जी सर्टिफिकेट भी आपको पकड़ा देते है। यहां पर आपको बताते चलें कि, 1 किलो नकली सिक्के बनाने का खर्च करीब 800-900 रुपये तक आता है. वही बाजार में इसे 55 हजार से 57 हजार रुपये किलो के भाव से बेच दिया जाता है. जर्मन सिल्वर को बनाने के लिए तांबे, निकल और जस्ता का इस्तेमाल होता है. ये दिखने में बिलकुल चांदी के जैसा होता है लेकिन इसमें चांदी नाम की कोई चीज नहीं होती है।
जानिए कैसे चेक करें शुद्धता
आपको बताते चलें कि, चांदी के सिक्के खरीदने से पहले आप शुद्धता की जांच कर सकते है जिसके लिए – इन उपायों पर ध्यान दें।
- चांदी खरीदते समय आप उसका चुंबक टेस्ट कर सकते हैं.
- अगर चांदी चुंबक की ओर आकर्षित होती है तो वह असली चांदी नहीं है.
- बर्फ के टुकड़े से भी चांदी की पहचान की जा सकती है.
- आप बर्फ के टुकड़े पर असली चांदी का सिक्का रखने पर बर्फ बहुत तेजी से पिघलने लगती है.
- पत्थर पर चांदी का सिक्का घिसने पर अगर सफेद लकीरें बनती हैं तो समझ लीजिए कि चांदी असली हैं.
- अगर लकीरों का रंग पीला होता है तो इसका मतलब है कि चांदी मिलावटी है.