Rakul Preet Singh: रकुल अपने जबरदस्त ग्लैमर और अभिनय की वजह से जानी जाती है। वो सोशल पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसों में से एक है। रकुल अक्सर इंस्टाग्राम पर फनी रील्स और रिलेटेड कंटेंट पोस्ट करती हैं जिसे देख फैंस घायल हो जाते है। रकुल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक रील पोस्ट किया था जिसमें वह एप्पल वॉयस कमांड ‘सिरी’ से एक मजेदार सवाल पूछती दिखाई दी।
बता दें कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने रील में एप्पल वॉयस कमांड ‘सिरी’में पूछा, बिना किसी एक्सरसाइज के फिट और लंबा कैसे हो? वो भी केवल खाने से जिसमें फास्ट फूड भी शामिल है। देखें वीडियो…
बता दें कि रकुल ने आखिरी बार आयुष्मान खुराना और शेफाली शाह के साथ “डॉक्टर जी” में स्क्रीन साझा किया था, जो 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म “डॉक्टर जी” एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। रकुल प्रीत की अगली फिल्म की बात करें तो वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन के साथ कॉमेडी फिल्म ‘थैंक गॉड’ में दिखाई देने वाली है। फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।