भोपाल। Sanchi Milk Price Hike दीपावली के पहले ही पर लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सांची दूध ने भी अपने दामों में वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुई यह कीमतें 20 अक्टूबर से यानि गुरुवार से ही लागू होंगी।
अब सांची गोल्ड 1 लीटर 61 रुपए में
बता दें कि ( Sanchi Milk Price Hike ) सांची मिल्क ने अपने आधा लीटर के पैकेट पर 1 रुपए और 1 लीटर दूध के पैकेट पर 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। अब सांची मिल्क खरीदने वालों के लिए 20 अक्टूबर से यही रेट सांची दूध खरीदने के लिए चुकाने होंगे। अभी लोगों को सांची गोल्ड के एक लीटर पैकेट के लिए 59 रुपए चुकाने होते थे, लेकिन अब यही पैकेज 61 रुपए में मिलेगा।
इन स्थानों पर लागू होगी कीमत
बता दें कि भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के सीईओ आरपीएस तिवारी द्वारा दूध के दामों में वृद्धि के लिए मंजूरी दी गई है। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद दूध की नई कीमत तय की गई है। यह बढ़ी हुई कीमत भोपाल, विदिशा, बैतूल, सीहोर, हरदा, रायसेन, राजगढ़ और नर्मदापुरम में लागू होगी।
3 लाख लीटर से ज्यादा दूध की खपत
जानकारी के अनुसार सांची गोल्ड के अलवा दूसरे फ्लेवर के दाम फिल्हाल नहीं बढ़ाए गए हैं। एक आंकड़े के मुताबिक जिन क्षेत्रों में दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है वहां 3 लाख लीटर से ज्यादा सांची ब्रांड के दूध की खपत होती है।
जरूर पढ़ें- Vaishali Thakkar suicide case: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जरूर पढ़ें- State Police Service Officers Transfers: मध्यप्रदेश में राज्य पुलिस सेवा अफसरों के तबादले
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: “श्री महाकाल महालोक” के रूप में परिवर्तित हो रहा है “श्री महाकाल लोक”
जरूर पढ़ें-Mallikarjun Kharge: खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर क्या बोलो पीसीसी चीफ कमलनाथ
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan: नई दिल्ली में गुरुवार को 7 देशों के राजदूतों से संवाद करेंगे एमपी सीएम