आपके पास कई बार बैंकों से क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) का ऑफर देने की कॉल आई होगी। कॉल पर आपको क्रेडिट कार्ड फ्री (Free Credit Card) में देने की बात कही होगी। लेकिन क्या आप जानते है कि बैंक आपको फ्री में क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) देने का ऑफर क्यों करते है? क्या सच में क्रेडिट कार्ड फ्री (Free Credit Card) होते है? क्या क्रेडिट कार्ड फ्री में देने के पीछे कोई चार्ज, कोई टर्म्स एंड कंडीशंस वाली बात छुपाई जाती है? लाइफटाइम क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) का मतलब क्या होता है? क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) की एनुअल फीस क्या होती है? यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
दरअसल, बैंक क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) पर एक एनुअल फीस लगाते हैं। जब भी आप किसी भी प्राइवेट बैंक का क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) लेते है तो बैंक आपके कार्ड पर सालाना चार्ज लगाते है। हालांकि कुछ बैंक एनुअल फीस नहीं लेते है, वह फ्री क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) उपलब्ध कराते है। बहुत से बैंक और कंपनियां हैं जो जीरो एनुअल फीस वाले क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) ऑफर करती हैं, लेकिन क्या ये सच में फ्री होते है? आइए आपको बताते है।
क्रेडिट कार्ड पर टर्म्स एंड कंडीशंस अप्लाई?
कई बैंक और कंपनियां क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) बिना चार्ज के उपलब्ध कराती है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) पर आप रिवॉर्ड और बेनेफिट्स भी ले सकते है, वो भी बिना एनुअल फीस चुकाए। ऐसे में तो आपके लिए क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) फायदेमंद का सौदा है लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) ऐसे भी होते है जिनके साथ कुछ शर्ते जुड़ी होती है। एनुअल फीस न भरे जाने के लिए आपको एक निश्चित अमाउंट तक पैसा खर्च करना पड़ेगा। इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) का फाइनप्रिंट पढ़ना होगा। क्योंकि फाइनप्रिंट पर नियम और शर्ते लागू होती है।
बैंक अपनी मर्जी से बंद कर सकती है कार्ड
कई कंपनियां ऐसी भी है जब उन्हें लगता है कि कंपनी को फायदा नहीं हो रहा है तो वह अपनी मर्जी से क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) बंद कर देती है। क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) जैसे फाइनेंशियल प्रॉडक्ट पर नियम पूरी तरह से कंपनी के अधीन होते हैं, ऐसे में हम समझ सकते है कि लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड फ्री (Free Credit Card) हो सकते हैं, लेकिन एक लिमिट तक ही। ऐसे में फ्री क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) आपके लिए फायदेमंद हो, जरूरी नहीं है।