VIRAT KOHLI: टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इससे पहले टीम इंडिया अभ्यास मैच खेल रही है। जहां खेले गए पहले अभ्यास मैच में रोहित एंड कंपनी ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। अगर भारत को विश्व कप का खिताब अपने नाम करना है तो पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को रन बनाने होंगे। यही वजह है कि सभी की नजरें विराट पर होगी। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को विश्व कप से पहले एक सलाह दी है।
क्या कहा गौतम गंभीर ने
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘रन बनाने के माइंडसेट के अलावा बल्लेबाज को किसी और माइंडसेट की जरूरत नहीं है। एक बल्लेबाज का काम है रन बनाना, गेंदबाज़ का काम है विकेट लेना।रन वो बनाना जिससे आपकी टीम जीते, रन वो नहीं जो बस आपके रिकॉर्ड में जाएं, 50 या 100 बनाना। प 40 या 30 रन बनाओ, लेकिन उस प्रभाव से कि आपकी टीम 170/180 तक पहुंच पाए। गर आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो ऐसे रन बनाएं जिससे लोअर मिडिल ऑर्डर से दबाव हटे।
https://twitter.com/Thefunone07/status/1581940014455619588?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581940014455619588%7Ctwgr%5E97016d8c7ea381025b68148649f20e6f748368fd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Fgautam-gambhir-jibe-at-virat-kohli-run-vo-na-banana-jisse-aapka-record-bane-t20-world-cup-2022%2F1400243
साथ ही उन्होंने कहा , ‘मुझे विश्वास है कि जब आप ऐसे सारे टूर्नामेंट में जाते हैं, तो व्यक्तिगत रिकॉर्ड को घर रख के जाना चाहिए। अगर आप ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं तो इंडिया का सोचकर जाना चाहिए क्योंकि व्यक्तिगत रिकॉर्ड का इस टूर्नामेंट में कोई मोल नहीं है। वर्ल्ड कप जीतने की वैल्यू है। अगर टीम जीती है तो वो आपकी विरासत है, आप 500 रन बनाए और सेमीफाइनल के लिए टीम क्वालिफाई ना करे तो वो रन सिर्फ आपके रिकॉर्ड में आते हैं, बाकी आलोचना जब पूरी टीम को मिलती है।’