बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में हमजा नाम के बच्चे की दिवाली मंगलवार को ही मन गई। पुलिस ने उसे घर पहुंचकर साइकिल और चॉकलेट गिफ्ट कीं। दरअसल यह बच्चा अपनी मां से रूठकर बुरहानपुर के नेपानगर में पुलिस के पास पहुंच गया। यहां बच्चे ने मां की शिकायत की और अपनी मां को जेल में डालने की बात कही। जिसपर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बच्चे से फोन पर वीडियो काल कर बात की। इस दौरान बच्चे ने गृह मंत्री से चॉकलेट और साइकिल की मांग की। उसकी यह इच्छा पूरी करते हुए मंगलवार को ही बच्चे के घर साइकिल और चॉकलेट पहुंचा दी गई। जिसे देखकर बच्चा बहुत खुश हुआ।
बुरहानपुर: दीपावली से पहले मनी ‘हमजा’ की दिवाली…
हमजा साइकिल और चॉकलेट पाकर हुआ प्रफुल्लित…
हमजा के माता-पिता ने गृह मंत्री @drnarottammisra की सहृदयता, सहिष्णुता, सद्भावना और मासूम हमजा के प्रति स्नेह का हृदय से आभार व्यक्त किया है…@proburhanpur#JansamparkMP pic.twitter.com/ivJCQiPdtu
— Home Department, MP (@mohdept) October 18, 2022
दरअसल यह पूरा मामला MP के बुरहानपुर का है। यहां 3 वर्ष का बच्चा हमजा अपनी मां की शिकायत करने थाने पहुंच गया। पुलिस के अनुसार थाने में बच्चे ने महिला सब इन्स्पेक्टर प्रियंका नायक को बताया कि मां ने मेरी चॉकलेट चुरा ली है। इस दौरान बच्चे जिद को देखते हुए यह शिकायत कागज पर भी लिखनी पड़ी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
बच्चे की मासूमियत को देखते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा वीडियो काल कर हमजा नाम के बच्चे से बात की गई और उसे साइकिल व चॉकलेट गिफ्ट करने की बात कही। मंगलवार के ही दिन हमजा को दिवाली से पहले उसका तोहफा पुलिस द्वारा पहुंचा दिया गया।
जरूर पढ़ें- MP Nagriya Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम, आदिवासी क्षेत्र में बड़ी सफलता
जरूर पढ़ें- Sukma News: एक लाख के इनामी सहित दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
जरूर पढ़ें- MP Chhatarpur News: मोबाइल फोन चोरी के शक में 8 साल के बच्चे को कुएं में लटकाया
जरूर पढ़ें- MP News today: पुलिस थाने पहुंचे 3 साल के बच्चे को गृह मंत्री उपहार में देंगे साइकिल और चॉकलेट
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Cybercrime: बिना सोचे-समझे फोन नंबर देना भी हो सकता है खतरनाक !