भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के उपनगरीय क्षेत्र बैरागढ़ में थद्धाराम अपार्टमेंट में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तुरंत ही आग लगने की जानकारी दमकल और बिजली कंपनी को दी गई।
अचनक आग की लपटें उठने लगीं
बता दें कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अचानक ही थद्धाराम कांप्लेक्स के मीटर सेक्शन में अचनक आग की लपटें उठने लगीं। यह दृष्य देख कांप्लेक्स में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची फयार ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 30 मिनट में ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं कांप्लेक्स के मीटर सेक्शन में आग लगने की जानकारी मिलते ही बिजली कंपनी ने भी इस क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद कर दी, जिससे आग नहीं फैल सकी।
किसी भी प्रकार की हानि नहीं
जानकारी के मुताबिक स्थानी लोगों ने बताया है कि किसी मीटर पर लोड अधिक बढ़ जाने के कारण यह आग मीटर सेक्शन में लगी थी। हालांकि इस आग से किसी भी प्रकार की हानि की जानकारी अब तक नहीं लगी है। बताया गया कि करीब 50 से अधिक परिवार इस कांप्लेक्स में रहते है। गनीमत रही कि दमकल की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कांप्लेक्स में आग लगने की सूचना जैसे ही यहां रहने वाले लोगों को लगी तो अफरा-तफरी में सभी लोग नीचे उतर आए।
जरूर पढ़ें- Sukma News: एक लाख के इनामी सहित दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
जरूर पढ़ें- MP Chhatarpur News: मोबाइल फोन चोरी के शक में 8 साल के बच्चे को कुएं में लटकाया
जरूर पढ़ें- MP News today: पुलिस थाने पहुंचे 3 साल के बच्चे को गृह मंत्री उपहार में देंगे साइकिल और चॉकलेट
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Cybercrime: बिना सोचे-समझे फोन नंबर देना भी हो सकता है खतरनाक !