Drishyam 2 Trailer Out: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ( Actor Ajay Devgan) एक बार फिर अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ लेकर आ रहे है जी हां पहले सीक्वल की दमदार सफलता के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही फैंस के सामने आने वाला है। बता दें कि, इस फिल्म के दूसरे पार्ट का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है जो धमाकेदार नजर आ रहा है।
जानें कैसा है ट्रेलर
आपको बताते चलें कि, सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर में अजय देवगन इस बार पुलिस के चंगुल में बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर से आप एक पल भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। बता दें कि, 2 मिनट 24 सेकंड का ये ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है। 7 साल के बाद ‘दृश्यम 2’ के साथ 2 अक्टूबर की ये कहानी आगे बढ़ रही है। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है, विजय सलगांवकर का किरदार निभाने वाले अजय देवगन के साथ, जो उसी जगह पर पहुंच जाता है, जहां उन्होंने तब्बू के बेटे की बॉडी को दफनाया होता है। 7 साल पहले की तरह ही इस केस में विजय सलगांवकर के परिवार से पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन इस बार विजय के केस की पूरी जिम्मेदारी अक्षय खन्ना (पुलिस ऑफिसर) के कंधों पर है। अक्षय खन्ना पुलिस की भूमिका में काफी पावरफुल लग रहे हैं, जो विजय सलगांवकर के चालाक दिमाग को मात दे रहे हैं। जो ट्रेलर में अजय देवगन और उनके परिवार के संग माइंड गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सस्पेंस से भरपूर यह ट्रेलर आपको एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाएगा।
बेटे को इंसाफ दिलाएगी तब्बू
आपको बताते चलें कि, आगे की सीरीज ‘दृश्यम 2’ में तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे को इन्साफ दिलाने के लिए एक मां की तरह लड़ती हुई नजर आएंगी। ट्रेलर में तब्बू इस बार पहले से ज्यादा दमदार लग रही हैं। वह ट्रेलर में अक्षय खन्ना के साथ मिलकर विजय सलगांवकर और उनके परिवार को इतना मजबूर कर देती हैं कि ट्रेलर के एंड में अजय श्रिया सरन से ये कहते हुए नजर आते हैं कि वह पहले की तरह ही अपने दिमाग की सुनेंगे और पुलिस के पास जाकर अपना कन्फेशन कर देते हैं। यहां पर ट्रेलर को देखकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।