Gold and Silver Price Today : सोना-चांदी के भाव मे उतार-चढ़ाव की स्थिति जहां पर बनी हुई है वहीं पर अगर आप भी दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे है तो आज का लेटेस्ट रेट आप चेक कर सकते है। जिसमें सोना एक बार फिर से 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56000 रुपये प्रति किलो के पास पहुंचा है तो वहीं पर सोना अपने ऑलटाइम हाई से 5700 और चांदी 23900 रुपये से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।
जानिए चांदी के कितने हो गए भाव
आपको बताते चलें कि, एमसीएक्स पर चांदी दिसंबर वायदा 0.79 फीसदी यानी 438 रुपये की तेजी के साथ 55664 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. बता दें, पिछले कारोबारी सत्र में सोना दिसंबर वायदा 50,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी दिसंबर वायदा 55,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ थी। इसके अलावा सोना दिसंबर वायदा 0.30 फीसदी यानी 151 रुपये की तेजी के साथ 50,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।
जानें ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ सोना-चांदी
आपको बताते चलें कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भावों में बढ़त देखी जा रही है. हाजिर सोना 0.16 फीसदी यानी 2.65 डॉलर की तेजी के साथ 1650.25 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं, चांदी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 18.44 डॉलर प्रति औंस पर है. देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट इस प्रकार हैं. – मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 24 कैरेट सोने के रेट 50.680 रुपये प्रति 10 ग्राम है. दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 50,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. वहीं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, जयपुर और लखनऊ में चांदी के रेट 55,300 रुपये प्रति किलो पर हैं।
कैसे चेक कर सकते है सोने की शुद्धता
आपको बताते चलें कि, अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं. यह ऐप आपकी हर तरह से मदद करता है।