Congress Bharat Jodo Yatra: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है जिसमें कंरट की चपेट में आने से 4 लोग घायल हो गए है। बता दें कि, सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
जानें कैसी हुई घटना
आपको बताते चलें कि, यह घटना आज रविवार सुबह की है जहां पर सुबह कर्नाटक के बेल्लारी से यात्रा शुरू हुई. यहां से यात्रा मौका नाम की जगह पर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ता हाथों में झंडा और लोहे की छड़ी पकड़े हुए थे. इनमें से ही 4 लोग करंट की चपेट में आ गए. इसके बाद मौके पर मौजूद एंबुलेंस के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और अस्पताल भेज दिया गया।
आर्थिक सहायता देने का एलान
आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी दी है जिसमें कहा कि, बेल्लारी के मोका कस्बे के पास 4 व्यक्तियों को मामूली बिजली का झटका लगा है. राहुल गांधी ने मुझे और विधायक नागेंद्र को सिविल अस्पताल का दौरा करने के लिए भेजा. भगवान दयालु हैं जैसे सब ठीक हैं. कांग्रेस चारों लोगों की आर्थिक मदद के रूप में एक लाख रूपये देगी।.