इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 30 वर्षीय TV टीवी एक्ट्रेस अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर जान दे दी। वैशाली यहां एक साल से इंदौर में रह रही थी।पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी किए जाने का शक जताया जा रहा है। तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। वैशाली ठक्कर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का और बिग बॉस जैसे तमाम सीरियलों में लीड रोल निभाया था।
बता दें कि इंदौर में फांसी लगाकर की आत्महत्या करने वाली वैशाली मुंबई टीवी सीरियल में मशहूर एक्ट्रेस हैं। वह 1 साल से इंदौर में रह रही थी। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर द्वारा आत्महत्या किए जाने जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार इंदौर में अभिनेत्री वैशाली ठक्कर द्वारा फांसी लगाकर जान देने का मामले में पुलिस को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का शक है।
इस मामले में इंदौर एसीपी एम रहमान ने बताया कि हमें तेजाजी नगर पीएस में सूचना मिली कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने कल देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बरामद सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह तनाव में थी, पूर्व प्रेमी द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था। मामले में जांच जारी है। वहीं वैशाली टक्कर के ई-गैजेट्स की जांच की जाएगी। उनके पड़ोसी राहुल ने उसे परेशान किया, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। उनकी शादी किसी दूसरे पुरुष से होने वाली थी, लेकिन उसने उसे भी रोक दिया। राहुल फरार है। उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
इंदौर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शैफाली का शव परिजनों को सौंप दिया है। लोकल रिपोटर्स के मुताबिक वैशाली ने शनिवार रात आत्महत्या की थी, लेकिन परिजनों ने सुबह पुलिस को खबर दी।
शव मिलने के 7 घंटे बाद परिवार वालों ने किया पुलिस को सूचित
पुलिस को मौके से 8 पेज का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस को घटना की सूचना 7 घंटे बाद मिली है, इसलिए पुलिस सुसाइड नोट की जांच हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से कराएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुसाइड नोट में वैशाली ने दो युवक-युवती के नाम लिखे हैं। जिन्हें वैशाली ने सजा दिलाने की बात कही है।