शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर जिले में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत लगातार बड़ी कार्यवाहियाँ की जा रही है। एसपी जगदीश डाबर के निर्देशन व एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही में थाना क्षेत्र अकोदिया शुजालुपर सिटी, शुजालपुर मण्डी, सलसलाई. अ. बड़ोदिया कालापीपल के अंतर्गत जिले में मादक पदार्थ के 3 प्रकरण में तीन आरोपी जिसमें एक प्रकरण में 60 ग्राम अफीम तथा दो प्रकरण में आरोपी गांजा पीते हुए गिरफ्तार किए, आबकारी के 12 प्रकरण में 15 आरोपी सहित 555 लीटर अवैध शराब जप्त की, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई में एक प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही में 2 प्रकरण में दो आरोपी तथा अवैध मादक पदार्थ का नशा कराने वाले 35 स्थानों की चेकिंग, अवैध शराब पीने पिलाने वाले 55 स्थानों की चेकिंग की गई वहीं 12 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किये गये।
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है। यदि आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जाए, तो इसका सार्थक परिणाम आ सकता है और समाज को नशे से खत्म करने के मकसद से ही पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस की ओर से यह नशे के विरूद्ध अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया है जो निरन्तर समाजहित में जारी है। एसपी श्री डावर ने जिले के लोगों से आह्वान किया कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है। नशे में फंसे लोगों को हर संभव तरीके से समझा कर उन्हें नशे से दूर रखने में आमजन सहयोग करें।
एसपी डावर ने आव्हन करते हुए कहा कि ज्यादातर मानसिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही इसका शिकार होते हैं। इसलिए उनसे सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए और नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ा कर उसे इलाज के लिए प्रेरित करने की बातें कहीं। पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जिले में जारी रहेगा।
अभियान में एएसपी टी.एस. बघेल के नेतृत्व एवं राजपत्रित अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीगण द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो मे अभियान की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त उक्त अभियान में पुलिस लाईन से भी पुलिस अधिकारियो एवं बल को लगाया गया है। जिसमे रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया के निर्देशन में सुबेदार सोनु वर्मा, सत्येन्द्र राजपुत, दीपीका डावर, सीमा मौर्य, रवि वर्मा के हमराह बल अलग अलग टीमें कार्यवाही हेतु भेजी जा रही है।