Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप के मुकाबले में 10 दिन से भी कम समय बचे है, लेकिन इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि पाकिस्तान का लीड बॉलर Shaheen Afridi अब भी पूरी तरह फिट नहीं है। शाहीन अफरीदी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा हो सकते है। विश्वकप 2021 में अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा था। विश्वकप 2022 से पहले पीसीबी अध्यक्ष ने अफरीदी के हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि शाहीन मैच के लिए 90 प्रतिशत फिट हैं लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए आगे मैच खिलाने पर फैसला लिया जाएगा।
जानिए क्या कहा पीसीबी अध्यक्ष
शाहीन अफरीदी के भारत के साथ मैच में खेलने की संभावनाओं पर बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टी20 विश्व कप के लिए 90 प्रतिशत तैयार हैं। उनकी उपलब्धता ऑस्ट्रेलिया में दो अभ्यास मैचों में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।
बता दें कि 22 साल के अफरीदी घुटने की चोट से उबरने के बाद शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वो 17 और 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैचों में खेलेंगे। मीज राजा ने कहा, “घुटने की चोट नाजुक होती है और हमें अभ्यास मैचों के बाद यह देखना होगा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस तो नहीं हो रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की बात करें तो यह 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।