भोपाल। बुधवार को MP Congress News अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी mallikaarjun khadge के अध्यक्ष पद के mp Breaking news उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे समर्थन मांगने hindi news भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि मुझे बलि का बकरा बनाया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बकरा बचेगा तो ईद मनाएगा। आपको बता दें 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव है। जिसके लिए समर्थन मांगने के लिए वे भोपाल आए थे।
प्रतिनिधियों से की चर्चा —
आपको बता दें भोपाल आगमन पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान खड़गे ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश के बाद नामांकन भरा है। यह हमारे घर का चुनाव है।
खड़गे ने कहा कि मुझे पहली बार इंदिरा गांधी ने संगठन में पद से नवाजा था। हमें पार्टी के उसूलों के साथ जुड़ना है। मेरी पहचान पार्टी और कार्यकर्ताओं से हैं। खड़गे मीडिया से भी बात करेंगे। आपको बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार शशि थरूर के 14 अक्टूबर को भोपाल आ रहे है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी की अपील —
आपको बता दें इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने डेलीगेट्स से मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी के आंख में आंख डालकर प्रश्न पूछते है। खड़गे जी मैं शब्द का प्रयोग नही करते। वल्लभ ने कहा कि मल्लिकार्जुन 50 साल में एक भी चुनाव नही हारे हैं।
खबर एक नजर —
भोपाल आए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी डेलीगेट्स को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश के बाद नामांकन भरा’ है। ये हमारे घर का चुनाव है। मुझे पहली बार इंदिरा गांधी ने संगठन में पद से नवाजा था। हमें पार्टी के उसूलों के साथ जुड़ना है। मेरी पहचान पार्टी और कार्यकर्ताओं से है।
खुद को बताया बलि का बकरा —
इस संबोधन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद को बलि का बकरा बताया।
इस दौरान कांग्रेस से पीएम फेस के सवाल पर खड़गे बोले कि ‘हमारे यहां एक कहावत है’ ‘ईद पर बचेंगे तो मोहर्रम का जश्न मनाएंगे।