(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत लगातार बड़ी कार्यवाहीयाँ की जा रही है। एसपी जगदीश डाबर के निर्देशन व एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही में पिछले दो दिवसो ( रविवार व सोमवार) में एनडीपीएस एक्ट में 02 प्रकरण आबकारी एक्ट में 40 प्रकरण, अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 56 स्थानों एवं अवैध शराब पीने / पिलाने वाले 115 स्थानों को चैक किया गया और नशे के विरुद्ध जिले में 23 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि समाज को नशे से खत्म करने के मकसद से ही पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस की ओर से यह नशे के विरूद्ध अभियान
कार्यक्रम शुरू किया गया है जो निरन्तर समाजहित में जारी रहेगा। एसपी श्री डावर ने जिले के लोगों से आह्वान किया कि नशे में फंसे लोगों को हर संभव तरीके से समझा कर उन्हें नशे की दलदल से बाहर निकालने में आमजन सहयोग करें।
नगर में सोमवार को स्थानीय बस स्टैण्ड परिसर में कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा व लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा ने संयुक्त रूप से जागरुकता कार्यक्रम में वाहन चालकों व परिचालको को समझाते हुए बताया कि नशा एक ऐसा पदार्थ है जिसके प्रयोग से मानव शरीर खोखला हो जाता है। शरीर की ताकत नशे की भेंट चढ़ जाने के कारण शरीर का कमजोर होना, याददाश्त कमजोर होना, मानसिक रोग आदि की बीमारी शरीर में घर कर सकती है।
उन्होंने संयुक्त रूप से आव्हन करते हुए कहा कि ज्यादातर मानसिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही इसका शिकार होते हैं। इसलिए उनसे सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए और नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ा कर उसे इलाज के लिए प्रेरित करने की बातें कहीं। पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जिले में जारी रहेगा।