भोपाल। कक्षा 10वीं 12वीं में पढाई कर रहे छात्रों के लिए खुसखबरी आ रही है । MP Board 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए होने वाली तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। MPBSE द्वारा हाई स्कूल हाई सेकेंडरी हाई सेकेंडरी वोकेशनल डिप्लोमा सहित फिजिकल एजुकेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू की जाएगी जो कि 25 मार्च तक चलेंगी। इस बार कक्षा 9 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए सिलेबस में भी परिवर्तन किया गया है।
किए बड़े बदलाव
हर वर्ष की तरह इस बार नौवीं और दसवीं के प्रश्न पत्र 100 अंक के नहीं आएंगे बल्कि इस वर्ष 75 अंक का प्रश्नपत्र इस बार तैयार होगा। वहीं 25 अंक प्रेक्टिकल के रखे गए है। जिसमें पूर्व परियोजना कार्य को भी शामिल किया गया है। वहीं छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 33 अंक और उससे अधिक लाना जरुरी रहेगा। अगर बात कि जाए 11वीं की वार्षिक परीक्षा के बाद की जाए तो प्रश्न पत्र 80 अंक के तैयार किए गए हैं। इसमें 20 अंक छात्रों के परियोजन कार्य के लिए दिए जाएंगे। हालांकि ऐसे विषय जिनके प्रश्न पत्र सत्र 70 अंक के बनाए जाते हैं। उनके प्रश्न पत्र अब भी 70 अंक के ही निर्धारित किए गए हैं।