Delivery Box Colour: त्योहारी सीजन हो या किसी ऑनलाइन शॉपिग प्लेटफॉर्म पर सेल लगी हो अक्सर हम शॉपिंग किए बिना रह ही नहीं पाते है और घर बैठे- ही अपनी जरूरत की चीजें ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं, जो कोरियर के माध्यम से उनके घर पर ही आ जाती है। क्या आपने अपने प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी पर लगने वाले ब्राउन कलर के बॉक्स को गौर से देखा है कभी ये बॉक्स ही क्यों डिलीवरी में आते है। आइए जानते है इस खबर में –
जानें ब्राउन रंग के डिब्बे में क्यों होती है डिलीवरी
बता दें कि कोरियर के बॉक्स, जिसमें हमारे पार्सल आते हैं। वह कार्पोट से बने होते हैं। वहीं पर कार्पोट पूरा का पूरा पेपर से बना हुआ होता है। अब यह बात तो जानते ही होंगे कि जो नेचुरल पेपर होते हैं उन्हें ब्लीचिंग नहीं किया जाता। इसी वजह से वह Brown colour के होते हैं।हम नेचुरल पेपर को ब्लीच करके वाइट तो कर सकते हैं। ताकि हम उस पर आसानी से लिख सकें। चूंकि हमें कार्पोट पर किसी चीज को लिखना नहीं होता है। इसी कारण से उसे वाइट करने में पैसे खर्च नहीं किया जाता है।
कंपनियां करती है इसका यूज
आपको बताते चलें कि, Amazon & Flipkart जैसी Company सामानों की online booking की delivery के लिए भी जिन box का use करते हैं। दरअसल वह कार्पोट बॉक्स ही होते हैं, क्योंकि कोरियर के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्पोट बॉक्स के लिए कोई ग्राहक Extra पैसे नहीं देते हैं।आपने यह भी नोटिस किया होगा कि जो कोरियर में डिब्बे आते हैं वो हमेशा ब्राउन कलर के ही होते हैं. क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों ये डिब्बे हमेंशा ब्राउन कलर के ही होते हैं।