Air Force Day Celebration : भारत के लिए आज खुशी का दिन है जहां पर भारतीय नौसेना अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही है जिस मौके पर आयोजित कार्यक्रम चंडीगढ़ में पहली बार किसी एयरबेस से बाहर सुप्रसिद्ध सुखना लेक (Sukhna Lake) के आसमान में वायुसेना की ताकत का खूबसूरत नजारा दिखाई देने वाला है। जिसकी शुरूआत आज 9 बजे से हो गई है। इस खास मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मौजूद रहेगे।
जानें कैसे होगा कार्यक्रम
आपको बताते चलें कि, इस साल वायुसेना दिवस को दो हिस्सों में बांटा गया है. आज सुबह चंडीगढ़ एयर बेस पर परेड का आयोजन होगा. इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी परेड की सलामी लेंगे और वायुसैनिकों को संबोधित करेंगे। जहां पर दो फॉर्मेशन की फ्लाई पास्ट के बाद वायुसेना के जांबाजों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा। सभी इस मौके पर एयर फोर्स की नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म का लोकार्पण भी करेगे।
जानें क्या है इसका पूरा शेड्यूल
आपको बताते चलें कि, आज वायुसेना के स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत हो गई है सुबह 9 बजे से चंडीगढ़ एयर बेस पर परेड का आयोजन हो रहा है। जिसके बाद दोपहर 2.45 से शुरू होकर शाम 4.44 बजे यानी करीब-करीब पूरे दो घंटे चलेगा। सुखना लेक पर चीफ गेस्ट के आने से पहले यानी 2.45 से 3.20 तक भी दर्शकों के लिए तीन एडवेंचर डिस्पिले का आयोजन किया गया है. इसमें बाम्बी-बकट एक्टिविटी दिखाई जाएगी। यहां पर लोगों को खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। दोपहर 3.30 बजे सुखना लेक पर चीफ गेस्ट पहुंचेंगे. इसके बाद एरियल डिस्पेल की शुरुआत होगी. वायुसेना के दो मी-17 और एक चिनूक हेलीकॉप्टर सुखना लेक के बाएं से दाएं तरफ उड़ान भरेंगे, जिसके बाद फ्लाई पास्ट की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। स्वदेशी कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, एलसीएच-प्रचंड पहली बार वायुसेना दिवस के समारोह में हिस्सा लेंगे. चार प्रचंड धनुष फोर्मेशन में उड़ान भरेंगे। यहां पर सभी स्वदेशी जहाजों का प्रदर्शन किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना ने आज अपनी 90वीं वर्षगांठ पर सेना की नई लड़ाकू वर्दी का अनावरण किया।#IndianAirForce pic.twitter.com/9DarTfVv6c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2022