Bank Holidays In October 2022 : दशहरा निकल गया है। लेकिन अभी बकीं बचे हुए दिनों में अभी भी बैंक कई दिन बंद रहनेवाला है। त्यौहार का सीजन चल रहा है। ऐसे मौकों पर आपको पता होना चाहिए कब अवकाश है।अक्टूबर महा में छुटियों की भरमार रहने वाली है। कई छुट्टिया तो निकल गई है लेकिन अभी भी कई दिन बैंक बंद रहने वाला है। आइए जानते है किस-किस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।
बता दें कि बैंकों में अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (Online Banking Service) और एटीएम सेवाएं (ATM Service) चालू रहेंगी। RBI की नोटिफिकेशन के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंकों में अवकाश रहता है। RBI का यह नियम सभी निजी और सरकारी बैंकों पर लागू होता है।
इतने दिन अभी भी बंद रहेंगे बैंक
13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला)
14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
16 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
23 अक्टूबर – रविवार
24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा।
27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
30 अक्टूबर – रविवार
31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)।