Twitter Multimedia Tweet Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जहां पर ट्विटर (Twitter) सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक है वहीं पर हाल ही में ट्विटर ने सभी यूजर्स के लिए मल्टीमीडिया ट्वीट फीचर जारी किया है। जिसके लिए आप इसका फायदा लेना चाहते है तो, अपने ट्विटर ऐप को अपडेट करना जरूरी है।
मल्टीमीडिया कंटेंट कर पाएगे पोस्ट
आपको बताते चलें कि, अगर अप भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर मल्टीमीडिया केंटेंट पोस्ट करने के नए विकल्प की सोच रहे है तो, , अब से आप अपने ट्विट में टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और जीआईएफ जोड़ सकेंगे। जिसकी प्रोसेस है
- आपको बस इतना करना है:
- ट्वीट कंपोजर में, टेक्स्ट टाइप करें और फिर फोटो आइकन पर टैप करें
- वह मीडिया चुनें जिसे आप पोस्ट करना चाहते हैं
- यह फ़ोटो, GIF और वीडियो हो सकते हैं
- कंटेंट की संख्या के आधार पर, आपके चुने गए आइटम साथ-साथ या ग्रिड में दिखाई देंगे.
- सेंड बटन दबाएं। जिसके बाद आपका नया मल्टीमीडिया ट्वीट पोस्ट हो जाएगा और मल्टीमीडियो ट्वीट्स पोस्ट किए जा सकेगे।
More ways to discover videos on Twitter are here!
Now on iOS, videos on your timeline will open in our full screen immersive video player, where you can swipe up to keep discovering more content. pic.twitter.com/XI2vM8DKXA
— Twitter Support (@TwitterSupport) October 5, 2022
ट्वीटर एडिट बटन
आपको बताते चलें कि, पहले सितंबर महीने में ट्विटर ने ब्लू यूजर्स के लिए पोस्ट किए गए ट्वीट को एडिट करने के लिए एडिट बटन की सुविधा दी थी वहीं पर वीडियो को लेकर भी फीचर सामने आया था। जिसके बाद अब ये फीचर सामने आया है। यह आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर उपलब्ध होगा।