IND VS SA T-20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानि 4 अक्टूबर को इंदौर में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। पिछले दोनों मैच जीत भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा पहले ही कर लिया है। पहले मुकाबले की बात करें तो भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे हाई स्कोंरिग टी-20 मैच में भारतीय टीम 16 रन से विजयी हुई थी। ऐसे में भारत के तीसरे टी-20 जीतते ही साउथ अफ्रीका का सीरीज में सफाया हो जाएगा और इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली घरेलू सीरीज जीत का स्वाद मिलेगा और वो भी 3-0 से।
विराट और राहुल को आराम
बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले आज के टी-20 मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल को आराम देने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है दोनों को आराम देने के पीछे का मकसद वर्क लोड को कम करना है क्योंकि उन्हें अगले 10 दिन से भी कम समय में टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना है। दोनों पिछले कई गेम लगातार खेले जा रहे थे। वहीं वैसे खिलाड़ी जिन्हें पहले दो टी-20 में मौका नहीं मिला वो भी आखिरी टी-20 में खेल सकेंगे, ताकि विश्व कप से पहले तैयारियों को पुख्ता किया जा सके। वहीं इन दोनों के जगह पर श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को आखिरी टी-20 में मौका मिल सकता है।
गेंदबाजी भारत के लिए बड़ी चिंता
दूसरे टी-20 में भारत के बल्लेबाजों के द्वारा 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम इंडिया मात्र 16 रन से जीतने में कामयाब हो पाई थी। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपनी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शानदार शतक जड़ा था। हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में वो नाकाम रहे। भारतीय गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है। सही लाइन लेंथ पर गेंद न डालने की वजह से वो लगातार छक्के खा रहे है।
वहीं पहले से ही खराब फॉर्म से गुजर रहे भुवनेश्वर कुमार मैच नहीं खेल रहे है तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ- साथ टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए है। ऐसे में अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल की जोड़ी को फिल्ड पर कमाल दिखाने का दारोमदार रहेगा। वहीं चोट के बाद वापसी किए दीपक चाहर अच्छे लए में नजर आ रहे है। दूसरे टी-20 में चाहर ने मात्र 6 की इकॉनोमी से रन दिए थे, जो उनकी क्वालिटी स्विंग गेंदबाजी को दर्शाता है। खबरों की मानें तो उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट को तौर पर टीम में जोड़ा जा सकता है।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज/उमेश यादव
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (सी), रीज़ा हेंड्रिक्स / हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे / तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी