नई दिल्ली। इस सीजन में त्योहारों की भरमार रहती है फिलहाल फेस्टिव सीजन चल रहा है।इस मोके पर कंपनियां ग्रहकों के लिए ऑफर की भरमार लाती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। होंडा एक्टिवा की बात करें तो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। कंपनी के खास ऑफर में आप होंडा स्कूटर को जीरो डाउन पेमेंट की स्कीम पर घर ला सकते है। इतना ही नहीं नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन भी अवेलेबल है। होंडा ने इस ऑफर की जानकारी विज्ञापन की जरिये दी है। इन दो ऑफर की साथ -साथ एक्टिवा की खरीद पर 5 हजार रुपये का कैशबैक का ऑफर का दिया जा रहा है।
एक्टिवा की बढ़ती सेल को देखते हुए कंपनी ने एक महीने पहले ही इसका प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया था। जिसके बाद सेल में और इजाफा देखने को मिला था। खास बात यह है कि तीनों ऑफर एक्टिवा के स्टैंडर्ड, होंडा एक्टिवा 125, एक्टिवा प्रमियम और एक्टिवा डीएलएक्स वेरिएंट पर मिल रहे है।