5G India launch : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दीवाली से पहले 5G का तौहफा दिया है। पीएम मोदी ने आज देश में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। पीएम मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान में एक इवेंट के दौरान 5G सर्विस की शुरूआत की है। 5G की शुरूआत होते ही सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने नेटवर्क के डेमो भी दिखाने शुरू कर दिए हैं। रिलायंस जीओ और एयरटेल ने सबसे पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक गांव और अहमदाबाद के एक गांव से 5G सेवा शुरू कर दी है।
शुरूआत में 5G सर्विस के पहले फेस में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल किए गाए है। जियों समेत देश की तमाम टेलीकॉम कंपनियां इन शहरों में 5G की सर्विस शुरू करने जा रही है।
5G के लिए नई सिम की जरूरत नहीं है
देश में 5G की सर्विस शुरू होने के बाद से माना जा रहा है कि 5G नेटवर्क 4Gनेटवर्क से करीब 100 गुना तेज होगा। बताया जा रहा है कि 5G सर्विस इतना फास्ट होगा की 3 घंटे की फिल्म को वह 3 सेकेंण्ड में डाउनलोड कर देगा। इसके अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉलिंग और कॉली की गुणवत्ता काफी बेहतर हो जाएगाी। सबसे अच्छी बात यह है कि 5जी का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को नई सिम की जरूरत नहीं होगी। आपका पुराना सिम ही 5G को सपोर्ट करेगा, जैसे 3G से 4G में बदला गया था।
डाटा के अनेक फायदे।
सबसे अहम बात यह है कि 5G सर्विसेज से केवल आपको डाटा की स्पीड अच्छी ही नही मिलेगी बल्कि आपके इंटरनेट पर काम करने के एक्सपीरियंस में भी बड़ा बदलाव होगा। इसके साथ ही फोन की कॉल क्वालिटी से लेकर टेक्स्ट मैसेज तक की क्वालिटी एक नए और एडवांस लेवल पर चली जाएगी जो कि यूजर्स को एक बेहतरीन डिजिटल एक्सपीरियंस देगी।
5जी नेटवर्क के रिचार्ज की बात करें तो बताया जा रहा है कि 4जी नेटवर्क के रिचार्ज के लगभग ही 5जी के चार्ज होंगे। अभी फिलहाल नेटवर्क कंपनियों ने रिजार्ज की कोई लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार 5जी नेटवर्क के रिचार्ज बजट में ही रहेंगे।