VIRAL VIDEO: अमेरिका के फ्लोरिडा में आए चक्रवाती तूफान ‘इयान’ जमकर तबाही मचा रहा है। इस कारण वहां जन-जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। ये तूफान अब तक के आएं तूफानों में सबसे ताकतवर बताया जा रहा है। तूफान की रफ्तार करीब 241 किलोमीटर प्रतिघंटा है, इसी बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तूफान कितना खतरनाक है। दरअसल, सोशल मिडिया पर अमेरिका के फ्लोरिडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर तूफान को लेकर टीवी न्यूज चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते दिख रहा है। तभी तूफान की तेज हवाएं उसे जमीन से उड़ा ले जाने को बेताब देखती है। फिर क्या हुआ, आइए जानते है।
बता दें कि तेज हवाओं के बीच रिपोर्टिंग कर रहा रिपोर्टर हवा के दबाव के कारण अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है और हवा की दिशा में उड़ने लगता है। तेज हवाएं उसे ले जाने को बेताब दिख रहे है। लेकिन रिपोर्टर अपने आप को किसी तरह संभालते हुए लगातार रिपोर्टिंग करता जा रहा है। फान में फंसे इस रिपोर्टर का नाम जिम कैंटोर है जो एक वेदर चैनल के लिए काम करता है। देखें वीडियो…
The one and only @JimCantore taking a beating in Hurricane #Ian’s vicious eyewall in Punta Gorda, Florida. Live on the @weatherchannel pic.twitter.com/dNI6igdByw
— Collin Gross (@CollinGrossWx) September 28, 2022
हालांकि गनीमत रही कि रिपोर्टर को कुछ नहीं हुआ और वो चैनल के लिए काम कर सका है।