नई दिल्ली। Delhi Monsoon Farewell भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून की दिल्ली से विदाई हो गई है। इस साल मानसून के दौरान अत्यधिक असमान वर्षा हुई है। आमतौर पर 17 सितंबर से मानसून वापस जाना शुरू होता है और इसके एक सप्ताह के अंदर दिल्ली से विदा हो जाता है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने कहा, “दक्षिण पश्चिम मानसून पंजाब, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और समूची दिल्ली से वापस हो गया है। ” दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने इस मानसून के मौसम में 516.9 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा दर्ज की, जो पिछले वर्ष हुई बारिश (1169.4 मिमी) से आधे से भी कम है।मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में इस मानसून सीजन में राजधानी में कुल 19 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। 19 प्रतिशत या इससे अधिक, कम बारिश होने को ‘सामान्य’ माना जाता है।
Monsoon withdraws from Delhi: India Meteorological Department
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2022
#WeatherUpdate | “Southwest Monsoon has withdrawn from Punjab and Chandigarh; some parts of Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, West Uttar Pradesh, Haryana, Delhi and parts of Rajasthan”: @Indiametdept
— NDTV (@ndtv) September 29, 2022
जानें कब कितनी हुई बारिश
दिल्ली में 20 सितंबर तक कम बारिश देखी गई थी। हालांकि, एक चक्रवाती परिसंचरण और एक कम दबाव वाली प्रणाली के एक साथ बनने के कारण 21 सितंबर से 24 सितंबर तक लगातार बारिश हुई, जिससे यह अंतराल काफी हद तक कम हो गया। सफदरजंग वेधशाला में 21 सितंबर तक 49 कम बारिश दर्ज की गई थी, जो तीन दिन लगातार बारिश के बाद 24 सितंबर को 39 प्रतिशत अतिरिक्त हो गई। राजधानी में सितंबर में सामान्य 125.1 मिमी के मुकाबले 164.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। दिल्ली में मानसून के मौसम में 22 सितंबर तक 35 प्रतिशत कमी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन आज (29 सितंबर) तक यह कमी घटकर 19 प्रतिशत रह गई।