FACTS: आपने कभी न कभी कुआं तो देखा होगा जिसका इस्तेमाल लोग जमीन के नीचे से पानी निकालने के लिए करते है। अगर आपने देखा होगा तो आपने एक बात जरूर गौर की होगी और वो है कुओं का आकार। कुएं गोल आकार के होते है। तो क्या आप जानते है कि आखिर क्यो ज्यादातर कुओं का आकार गोल ही होता है। अगर नहीं जानते, तो आइए जानते है।
गोल आकार के कुएं मजबूत होते हैं
बता दें कि कुओं को गोल बनाने के पीछे का बड़ा कारण उसकी मजबूती होंना है। दरअसल, आकार गोल होंने के कारण पानी का दबाव कुएं के सभी भाग पर बराबर पड़ता है जिस वजह से कुआं ज्यादा समय तक टिकता है। अगर कुएं को चतुर्भुज आकार में बना दिया जाए, तो पानी का दबाव चारों कोनों पर ज्यादा पड़ेगा, जिस वजह से कुएं की आयु घट जाती है।
बनाने के वक्त होती है आसानी
बता दें कि किसी और आकार में बनाने की अपेक्षा गोल कुआं बनाना आसान होता है। क्योंकि कुएं को ड्रिल करके के बनाया जाता है और मशीन से गोल आकार में ड्रिल करना आसान होता है। जबकि किसी और आकार में कुएं को बनाना बहुत मुश्किल होता है। यही वजह है कि आपने जब भी कही कुआं देखा होगा तो वह गोल आकार का ही होगा।