IND vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है। मैच के हीरो की बात करें तो मुख्य रूप से दीपक-अर्शदीप सिंह रहें जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीकी टीम को 106 रन पर ही रोक दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के पचासों की मदद से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है।
मैच का लेखा-जोखा
बता दें कि मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर, बुधवार शाम खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंह ने डिकॉक को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहला झटका दिया। उसके बाद लगातार गिरते विकेटों की वजह से साउथ अफ्रीका महज 106 रन ही बना सकी। इसके पीछे दीपक-अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी रही। दोनों ने मैच में बड़े विकेट अपने नाम किए। चोट से वापसी कर रहे दीपक चाहर को जहां 2 विकेट हासिल हुए वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 2 विकेट हर्षल पटेल के खाते में गए। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने सर्वाधिक 41 रनों का पारी खेली।
That Winning Feeling! 👏 👏 #TeamIndia begin the T20I series with a superb win in Thiruvananthapuram. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/L93S9k4QqD #INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/r8OmRhdVk4
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही है। रोहित और कोहली कम्रश: 0 और 3 रन ही बना सकें। लेकिन उसके बाद बल्लबाजी करने आए राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और भारत को 8 विकेंटो से जीत दिला दी। राहुल ने 51 तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाएं। मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
दोनों टीम का प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी