India vs Pakistan Test series: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज खिलाने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इच्छा जताई है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड(ECB) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को ऑफर दिया है कि अगर वे राजी है तो इंग्लैंड में ही भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की सीरीज का आयोजन किया जा सकता है। इससे मैच का वैन्यू दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल रह जाएगा।
क्या कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्रेस रिलीज में कहा- डेली टेलीग्राफ के अनुसार, इंग्लैंड ने अब भविष्य में पाकिस्तान-भारत टेस्ट श्रृंखला के लिए एक तटस्थ मेजबान बनने की पेशकश की है।
ECB के डिप्टी चेयरमैन मार्टिन डार्लो ने पाकिस्तान में चल रही इंग्लैंड T20I सीरीज़ के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से बात की और भविष्य में संभावित तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड के स्थानों की पेशकश की।
ECB offer to be a neutral host for the future Pakistan-India Test series 🙌
ECB's deputy chairman Martin Darlow talked to PCB during the ongoing #PAKvENG T20I series and offered England venues for a series in future 👏
Read more: https://t.co/bumlZPX54X#PAKvIND #TestCricket pic.twitter.com/04hHFCm0o2
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) September 27, 2022
बता दें कि पिछले 15 साल से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। गौरतलब है कि 2008 के कई आतंकवादी हमलों के बाद से, भारत और पाकिस्तान केवल ICC इवेंट्स या एशिया कप में ही एक-दूसरे के साथ भिड़े है। हालांकि 2012 में इन दोनों देशों के बीच एक छोटी सी सीरीज का आयोजन हुआ था,जिसमें 2 टी-20 के साथ तीन वनडे मैच शामिल थे। आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट मैच के लिए भारत का दौरा किया था, जिसके बाद से दोनों टीमों के बीच कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।