बंसल न्यूज। प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ में प्रसिद्ध आरोग्यधाम दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में लगने वले मेले को लेकर इस बार मंदिर प्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत आमने-सामने आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार मंदिर प्रबंधक समिति मेले का आयोजन करा रही है, जिसका दुकानदार विरोध कर रहे हैं, दुकानदारों का कहना है कि, हर साल ग्राम पंचायत मेले का आयोजन कराती है, लेकिन प्रशासन जबरदस्ती मेला लगा रहा है।
निराकरण नहीं निकला
गरोठ क्षेत्र की प्रसिद्ध आरोग्यधाम दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर हर वर्ष नवरात्रि में मेला लगता है। इस बार मेला को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत आमने-सामने हैं। विवाद की जिला प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी अनदेखी के चलते दोनों के बीच किसी प्रकार का निराकरण नहीं निकला। ग्राम पंचायत द्वारा मेला प्रांगण में व्यवासियक दुकानों को लेकर प्लॉटों की नीलामी की जा रही थी। तहसीलदार व पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत को प्लाट नीलामी करने से रोक दिया गया। तहसीलदार व पंचायत प्रतिनिधि सहित कुछ ग्रामीणों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों व दुकानदारों पर हल्का बल का प्रयोग किया। पुलिस द्वारा बल प्रयोग के बाद दुकानदारों व श्रद्धालुओं में नाराजगी आ गई।
ग्राम पंचायत के माध्यम लगता है मेला
ग्रामीणों को करना है कि प्रशासन जबरदस्ती मेला लगा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों ने पहले कलेक्टर को भी अवगत करवाया था। कई वर्षों से लगातार ग्राम पंचायत के माध्यम से नवरात्री में यह मेला आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार प्रबंधक समिति मेला का आयोजन करने जा रही है इसका विरोध जताते हुए सरपंच द्वारा हाई कोर्ट से स्टे भी लाया गया है।