Chandigarh Airport New Name : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अब नामाकरण की प्रक्रिया में एक ओर नाम बदल गया है जी हां प्रधानमंत्री मोदी की 93वीं मन की बात में ऐलान सामने आया है कि, चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। यह फैसला भगत सिंह की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लिया गया है।
28 सितंबर को मनाई जाएगी जयंती
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। यह तय किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लम्बे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। मैं चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और देश के सभी लोगों को इस निर्णय की बहुत-बहुत बधाई देता हूं|”