शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा शराब माफिया पर नकेल कसने हेतु चलाए जा रहे अभियान के आदेश के पालन में एएसपी टी.एस बघेल व एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे के नेतृत्व में बेरछा थाने के रूलकी कंजर डेरे पर दबिश दी गई। शराब माफिया का अवैध मकान जमींदोज कर दिया गया। शाजापुर के समीप ग्राम रूलकी मैं इलाके के बाहुबली दबंग राहुल पिता बनेसिंह पर पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया हुआ है। अपराधी द्वारा सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण राजस्व व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढहा दिया गया।
बताया जा रहा है ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर मकान बना कर शराब सहित चौरी का सामान अनाधिकृत रूप से रखा जा रहा था। राहुल इस इलाके का दबंग है और उस पर बेरछा पुलिस थाने सहित क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। कई अपराधों में वह अब भी फरार बताया जाता है तथा उस पर अवैध शराब की तस्करी, चोरी व ट्रक कटिंग के कई मामले भी दर्ज है। इस कार्यवाही के दौरान करीब 80 पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिस बल, वज्र वाहन व पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।इसकी कई शिकायतें सामने आने के बाद लोगों को भयमुक्त का माहौल देने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
कार्रवाही के दौरान तहसीलदार सुनील जायसवाल, एसडीओपी बेरछा भविष्य भाष्कर, एसडीओपी शुजालपुर संदीप मालवीय,एसडीओपी शाजापुर श्रीमती दीपा डोडवे, थाना प्रभारी बेरछा, सुंदरसी, सलसलाई, अकोदिया, मक्सी सुनेरा व राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकगण व पटवारीगण कार्यवाही में शामील रहें।