बंसल न्यूज.भोपाल। मध्यप्रदेश के 13 निकायों को अपनी पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है। इस राशि से ये 13 निकाय अपनी पर्यटन सुविधा को बढ़ा सकेंगे। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि प्रमुख पर्यटन केंद्र वाले 13 नगरीय निकायों को पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने व अधो-संरचना विकास के लिए 1-1 करोड़ रुपए का विशेष अनुदान स्वीकृत किया गया है। अनुदान तीन किस्तों में दिया जाएगा। प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक निकाय को 44 लाख रुपए मिलेंगे।
इन निकायों को मिला अनुदान
मंत्री ने बताया है कि विशेष अनुदान नगरपालिक निगम बुरहानपुर, नगर पालिका परिषद मैहर, चंदेरी, पन्ना और नगर परिषद ओरछा, ओंकारेश्वर, अमरकंटक, चित्रकूट, सांची, खजुराहो, मांडू, महेश्वर व भेड़ाघाट को मिलेगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री @bhupendrasingho ने बताया है कि प्रमुख पर्यटन केंद्र वाले 13 नगरीय निकायों को पर्यटक सुविधाएँ बढ़ाने तथा अधो-संरचना विकास के लिए एक-एक करोड़ रूपए का विशेष अनुदान स्वीकृत किया गया है। #JansamparkMP pic.twitter.com/6nCe2gumAF
— Urban Administration & Development Department, MP (@mpurbandeptt) September 24, 2022