भोपाल। राजधानी के एक ITI में पढ़ने वाली छात्रा का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आपात बैठक बुलाई। इस दौरान सीएम ने दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर दंडित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस प्रशासन, ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को गंभीरता से लें। कॉलेज परिसर, छात्रावास आदि में विशेष सतर्कता बरती जाए। इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित करें कि कॉलेज और छात्रावासों में अवांछित तत्व प्रवेश न करें।
यह मामला
यहां आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के भोपाल में एक आईटीआई कालेज की 18 वर्षीय ITI छात्रा का बाथरूम में वीडियो बना लिया गया था। जिसके बाद छात्रों ने उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा। इस घटना की जानकारी लगते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया था। छात्रा को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग भी की जा रही थी। पुलिस ने कॉलेज के तीन स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीनों पर आरोप है कि वॉशरूम में कपड़े बदलते हुए छात्रा का वीडियो बना लिया है और छात्रा को वीडियो भेजकर रुपयों की मांग भी की है। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित छात्रा का कहना है कि कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती का प्रोग्राम था, जिसको लेकर बाथरूम में कपड़े चेंज करने गई थी, इसी बीच में तीन छात्रों ने मेरा वीडियो बना लिया।
दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में आईटीआई की छात्रा से ब्लैकमेलिंग की घटना और इस संबंध में की गई कार्यवाही पर पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक ली। निवास कार्यालय में सुबह बुलाई गई बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउस्कर, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ब्लैकमेलिंग की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। दोषियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाए।