नई दिल्ली। 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। इस दौरान कई कार्यों को करना वर्जित माना गया है। इन्हीं में से एक है नींबू का काटना। आपने कई बार सुना होगा कि नवरात्रि में घरों में नींबू नहीं काटना चाहिए। पर क्या आपने कभी सोचा है ऐसा करने के पीछे कारण क्या है। यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ऐसा न करने के पीछे क्या कारण है।
क्यों नहीं काटना चाहिए नींबू –
- ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार नौरात्रि के नौदिनों में आपको सबसे अधिक ध्यान में रखने वाली बात ये है कि इस दौरान आपको घरों में नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए। एक विशेष ध्यान देने योग्य बात है कि इन 9 दिनों में नींबू को काटना नहीं चाहिए। क्योंकि अगर आप नींबू काटने का कार्य करेंगे, तो तामसिक शक्तियां आप पर प्रभाव जमा सकती हैं।
- क्या हैं नवरात्रि के नियम –
- नवरात्रि के दिनों में हमें मनसा वाचा कर्मणा शुद्ध रहना चाहिए।
- किसी भी प्रकार के मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
- नवरात्र में लोग बाल बनवाना दाढ़ी बनवाना नाखून काटना पसंद नहीं करते हैं।
- शुद्ध रहने के लिए आवश्यक है कि हम मांसाहार, प्याज, लहसुन आदि तामसिक पदार्थों का त्याग करें।
- तला खाना भी त्याग करना चाहिए।
- अगर आपने नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापित किया है या अखंड ज्योत जला रहे हैं तो आपको इन दिनों घर को खाली छोड़कर नहीं जाना चाहिए।
- नवरात्र में प्रतिदिन हमें साफ तथा धुले कपड़े पहनना चाहिए।
- विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोना निषेध है।
- अगर आप इन दिनों मां के किसी मंत्र का जाप कर रहे हैं पूजा की शुद्धता पर ध्यान दें ।जाप समाप्त होने तक उठना नहीं चाहिए।
Advertisements