Heavy Rain Alert। सितबंर में भारी बारिश का असर जहां पर देखने के लिए मिल रहा है वहीं पर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rainfall) की आज संभावना जताई गई है। दो दिनों में बिजली की चमक और तेज गर्जन के साथ बरसे पानी से बुरा हाल हो गया है।
जानें देश में बारिश का हाल
महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। तस्वीरें ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से हैं। pic.twitter.com/eKdwbB6je2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
दिल्ली में बारिश का कहर-
राजधानी में भारी बारिश से पिछले 24 घंटों में जन-जीवन बेहाल हो गया तो वहीं पर दो दिन की बारिश में मेट्रो शहर पानी पानी हो चुका है. मानसून जाते जाते मेट्रो शहरों की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल रहा है. गुरुग्राम के राजीव चौक में अंडरपास में करीब 10 फीट तक पानी भर गया, जिसके यहां आवाजाही रोकनी पड़ी। यहां पर भारी बारिश से लोगों का बुरा हाल हो गया तो वहीं पर स्कूल कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
उत्तरप्रदेश की बारिश
आपको बताते चलें कि, उत्तरप्रदेश में भारी बारिश आफत बनकर बरपी है जहां पर क्रवार को शामली के कैराना में हर तरफ कमोबेश यही मंजर नजर आया. सड़कों पर 3-4 फीट तक पानी भरने से लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। इसके अलावा पश्चिम यूपी के अलीगढ़ पांच दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से अंबेडकर कॉलोनी में पानी भर गया. पानी घर में दाखिल हुआ तो किचन का सामान भी तैरने लगा. ऐसे में लोगों के सामने खाने पीना का संकट खड़ा हो गया।
उत्तराखंड में बारिश का असर
आपको बताते चलें कि, पहाड़ों पर भी बारिश कहर बरपा रही है. बारिश की वजह से पहाड़ों पर भारी लैंड स्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. देखते ही देखते पहाड़ दरक रहे हैं और लोगों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। वहीं पर मध्यप्रदेश की बारिश की बात की जाए तो, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान
आपको बताते चलें कि, भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर. के जिनामनी का कहना है कि 2 दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है. दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Rain) में हल्की बारिश होगी. 26 तारीख के बाद यह कम हो जाएगी. उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी है. पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना जताई गई है।उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, शेष पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है।