Canada Travel Advisory: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कनाडा जाने वाले यात्रियों और वहां पर पढ़ रहे छात्रों के लिए भारत की ओर ए़डवायजरी जारी की गई है कि, कनाडा में बढ़ते अपराधों और सांप्रदायिक हिंसा के चलते सतर्क रहे। आपात स्थिति में उन तक पहुंचा जा सकेगा।
भारत ने चेतावनी की जारी
इसे लेकर भारतीय विदेशी मंत्रालय की ओर कनाडा जाने वाले छात्रों और नागरिकों को चेतावनी जारी की है भारत ने ट्रेवल एडवायज़री (Travel Advisiory) जारी करते हुए कहा कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों में “तेजी से बढ़ोतरी” हुई है. सरकार ने कहा है कि विदेश मंत्रालय ने हेट क्राइम के मामलों को और कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों पर कनाडा के अधिकारियों के साथ बात की है. कनाडा के अधिकारियों से इन अपराधों की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की अपील की गई है. विदेश मंत्रालय ने कहा, “इन अपराधों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को अभी तक कनाडा में कोई सजा नहीं दी गई है।
टोरंटों में पहले आई थी ये घटना
आपको बताते चलें कि, कुछ दिन पहले ही कनाडा के चरमपंथियों द्वारा टोरंटो (Toronto) के एक प्रमुख हिंदू मंदिर (Hindu Temple) पर भारत विरोधी (Anti India) भित्तिचित्र बनाकर उसे विरूपित करने का मामला सामने आया था। इस दौरान आपराधिक गतिविधियां बढ़ी है। आपको बताते चलें कि, टोरंटो के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में यह घटना कब हुई, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया. लेकिन टोरंटो स्थित भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को ट्वीट किया था , “हम टोरंटो के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हैं।