IMRAN KHAN CONTROVERSY: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने महिला जज के खिलाफ धमकी भरी टिप्पणी मामले में माफी मांग ली है। इससे पहले महिला जज के खिलाफ धमकी भरी टिप्पणी करने के मामले पर कोर्ट ने इमरान खान के ऊपर अवमानना की कार्यवाही पर विचार करना शुरू कर दिया था हालांकि इस मामले में कार्रवाई से पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने माफी मांग ली है।
माफी में ये कहा इमरान ने
अगस्त महीनें में दिए अपने बयान को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के चीफ इमरान खान ने माफी मांगते हुए कहा, अगर मैंने कोई सीमा लांघी हैं तो मैं मांफी मांगता हूं। ऐसा दोबारा नहीं होगा। मेरा कभी भी अदालत की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।
जानिए क्या है मामला?
दरअसल, मामला अगस्त महीनें के 20 तारीख का है, जिसमें वो इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान एक ऐसा बयान दे देते है, जिसके बाद से उनपर जांच बैठने का खतरा मंडराने लगता है। उस रैली में इमरान खान ने अपने सहयोगी शाहबाज़ गिल के साथ की गई बदसुलूकी को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों, चुनाव आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी। गिल को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
साथ ही उन्होंने महिला जज जेबा चौधरी के फैसले पर ऐतराज़ जताया था और महिला जज को धमकी भरे अंदाज में कहा था कि उन्हें तैयार रहना चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इमरान शाहबाज़ गिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जानें के फैसले को लेकर महिला जज से नाराज थें।