दमोह। प्रदेश के दमोह जिले के हटा से स्कूली बच्चों को लेकर एक चिंतित करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक वैन में अचानक आग लग गई। वैन से धुआं उठता देख आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला गया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। गनीमत रही किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने वैन से बच्चों को उतारा।
12 बच्चे मौजूद थे
यह पूरी घटना दमोह जिले के हटा की है। यह वैन एक निजी स्कूल के छात्रों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही थी। तभी वैन में आग लग गई। लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। स्कूल वैन का यह हादसा हटा के चंडीजी मंदिर के पीछे वन विभाग कार्यालय के सामने का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वैन में 12 बच्चे सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यदि बच्चों को निकालने में देर हो जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
स्कूल वैन में घटी इस घटना के बारे में स्कूल प्रशासन द्वारा अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है। वैन में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हादसे के वक्त वैन चंडीजी वार्ड से भिड़ारी जा रही थी।